आईपीएल पर सट्टा लगाने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा हापुड़। सिटी कोतवाली पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिसके कब्जे से नकदी, लैपटॉप, मोबाइल व कार्यग नोटबुक आदि बरामद किया है।
थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले मजीदपुरा निवासी अभियुक्त फुरकान उर्फ दास पुत्र सद्दीक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से नकदी, लैपटॉप, मोबाइल व नोटबुक बरामद हुई है। जिसकी गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...