
पुलिस ने बैग से तीन कारतूस बरामद कर तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया
भास्कर समाचार सेवा हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला रामगढ़ी में रुपए के लेनदेन को लेकर बाइक सवार युवक ने दंपति परिवार पर फायरिंग कर दी। जिसमें दंपत्ति परिवार बाल-बाल बच गया। आरोपी युवक अपना बैग छोड़कर बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बैग से तीन कारतूस बरामद कर तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।
बता दें कि मोहल्ला रामगढ़ी निवासी अमित ने गांव चितोली निवासी युवक बंटी से 600 रुपए उधार लिए थे। शुक्रवार को बंटी अपने रुपए लेने के लिए रामगढ़ी पास पहुंचा और अमित को मोहल्ले के बाहर बुलाया। रुपए को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और बंटी ने अमित पर फायर झोंक दिया। जिसमें अमित बाल-बाल बच गया और मोहल्ले की ओर दौड़ा। इसके बाद अमित घर से अपनी पत्नी सोनम व दो पुत्रीयों को साथ लेकर मयूरी में सवार होकर थाने पर रिपोर्ट लिखाने के लिए जा रहा था। इसी बीच बंटी ने रास्ते में उसके परिवार पर दोबारा फायरिंग की। जिसमें दंपति परिवार बाल-बाल बच गया। आरोपी बंटी अपना बैग छोड़कर बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। बंटी के बैग को पीछे से आ रहे तीन युवकों ने उठा लिया। मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना देकर तीनों युवकों को मौके पर पकड़ लिया। पुलिस बैग से तीन कारतूस बरामद कर तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। वहीं पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय ने बताया कि मामले में तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। युवकों से पूछताछ की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।














