
औरैया। बिधूना बेमौसम बारिश के बाद रबी की कट रही व खोदे जा रहे लहसुन से बड़े पैमाने पर माहू कीट निकल कर और वातावरण में उड़कर फैलने से राहगीरों की मुसीबतें काफी बढ़ा दी है। माहू कीटों के कारण लोगों का सड़कों पर खासकर पैदल व दो पहिया वाहनों से चलना काफी मुश्किल हो रहा है। माहू कीट आंखों में घुसने से आंखों में तेज जलन एवं दर्द पैदा हो रहा है ऐसे मे लोगों की चिकित्सकों के यहां उपचार के लिए भारी भीड़ें लगती नजर आ रहीं है।
माहू कीटों के लोगों के आंखों में घुसने से रही तेज जलन
बेमौसम हुई बारिश से बढ़ी नमी से माहू कीटों का प्रकोप बढ़ गया है वहीं जैसे ही रबी की फसल की कटाई व लहसुन की फसल की खोदाई का काम तेजी से शुरू हुआ है वैसे ही फसल में लगी माहू कीट वहां से उड़कर समूचे वातावरण में फैल रहे है। माहू कीट के बड़े पैमाने पर वातावरण में उड़ने से खासकर सड़कों पर दो पहिया वाहनों व पैदल चलने वालों के लिए भारी मुसीबत का सबब बना नजर आ रहा हैं। यह माहू कीट राहगीरों की आंखों में घुसकर तेज जलन व दर्द पैदा कर रहे हैं। आलम यह है कि माहू कीट की समस्या से परेशान हो रहे लोगों की आंखों की जलन व दर्द का उपचार कराने के लिए चिकित्सकों के यहां भारी भीड़ें लगती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं खेतों पर काम करने वाले किसानों को भी इस माहू कीट की समस्या से काम करने में भारी परेशानियां उठानी पड़ रही।