
वृंदावन के राम ताल मार्ग स्थित निजी पार्किंग का है मामला
निजी पार्किंग संचालकों के द्वारा की गई गुंडई का वीडियो हुआ वायरल
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । धार्मिक नगरी वृंदावन में पार्किंगकर्मियों की गुंडई का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक निजी पार्किंग के करीब आधा दर्जन कर्मचारी दो श्रद्धालुओं पर जमकर लात घूंसे बरसाते नजर आए हैं। इतना ही नही बेखौफ पार्किंग कर्मियों ने श्रद्धालुओं के परिजनों के सामने ही उनके कपड़े फाड़कर पूरी तरह नग्न कर दिया है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। सरेआम घटित हुआ यह शर्मनाक वाक्या रामताल मार्ग स्थित छह शिखर मंदिर के पास का बताया जा रहा है। बताया जाता है, कि गुरुवार की दोपहर उक्त निजी पार्किंग में बाहर से आए एक श्रद्धालु परिवार ने अपनी गाड़ी खड़ी की थी। किसी बात को लेकर श्रद्धालु का विवाद पार्किंगकर्मी से हो गया।इसके बाद करीब आधा दर्जन पार्किंगकर्मियों ने दो युवकों पर जमकर डंडे, लात घूंसे बरसाए इतना ही नहीं पुलिस से बेखौफ होकर श्रद्धालु युवक को उनके परिजनों के सामने ही पूरी तरह नग्न कर दिया। जबकि उनके घर की महिलाएं और बच्चे मदद के लिए गिड़गिड़ाते दिखाई दे रहे हैं। इस बारे में सीओ सदर प्रवीन मलिक ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर दोषी पार्किंग कर्मियो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।














