कृष्णा कालेज बिजनौर में तीन दिवसीय अनुसंधान कार्यशाला का समापन


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर
।कृष्णा कालेज बिजनौर के शिक्षा विभाग में 03 दिवसीय अनुसंधान कार्यशाला के समापन के अवसर पर मुख्य वक्ता डा० रेशू शर्मा ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया व पुष्प अर्पित किए । मुख्य अतिथि प्रवक्ता डा० रेशू जी का शिक्षा विभागाध्यक्ष एम०एस० अंसारी तथा डी०एल०एड० की विभागाध्यक्ष डॉ० दीपशिखा अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया। अनुसंधान पर व्याख्यान प्रारम्भ करने पर सर्वप्रथम डा० रेशू शर्मा ने अनुसंधान के सभी चरणों को संक्षेप में बताया। व्याख्यान में उन्होंने शोध में प्रयोग होने वाली विभिन्न सांख्यिकी विधियों टी.परीक्षण काई स्क्वायर टेस्ट एनोवा, एनकोवा परीक्षण मान व्हिटनी यू परीक्षण आदि पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया किस समस्या पर हमें कौन से परीक्षण का प्रयोग करना है। मुख्य वक्ता डा० रेशू शर्मा ने बताया कि एक अनुसंधानकर्ता किस प्रकार से सही सांख्यिकी परीक्षण को चुनकर समस्या का किस प्रकार सही निष्कर्ष तक पहुँच सकता है। शोध में निष्कर्ष व भावी सुझाव का भी बहुत महत्व है व शोध में किस प्रकार से निष्कर्ष तथा सुझाव को लिखेंए इसे मिस प्रतिमा ने विस्तार से समझाया। कार्यशाला के मध्य सत्र में शोध में विबलियोग्राफी तथा संदर्भ ग्रन्थ सूची कैसे लिखें इस पर विभागाध्यक्ष एम०एस० अंसारी ने विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यशाला के अन्त में विभागाध्यक्ष एम०एस० अंसारी डी०एल०एड० की विभागाध्यक्ष डा० दीपशिखा अग्रवाल, सहायक प्रवक्ता मिस चित्रा शर्मा, सुनील कुमार,श्रीमती अंशिका व मिस प्रतिमा ने शोध में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

खबरें और भी हैं...