आबकारी आयुक्त ने मद्य निर्माणशाला का औचक निरीक्षण किया

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद
।औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित ए डी एस ग्रुप की डिस्टलरी का आबकारी आयुक्त उ0प्र0 सेंथिल पांडियन सी0 ने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के साथ औचक रूप से निरीक्षण करते हुए डिस्टलरी में तैयार की जा रही शराब की प्रक्रिया का जायजा लिया। इस मौके पर शराब की बोतल की पैकिंग, गोदाम से लोडिंग, ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम आदि की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। डिस्टलरी में आबकारी विभाग एवं कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद श्रीमती रेनू, ज्वाइंट कमिश्नर मेरठ जोन सुनील मिश्र, डिप्टी कमिश्नर आर0के0 शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह, ए सी0 डिस्टलरी ज्ञानेंद्र नाथ पांडेय सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक