
भास्कर समाचार सेवा
गढ़मुक्तेश्वर। नगर में स्थित कान्हा गोशाला में पहुंचे समाजसेवी इकबाल ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर गोवंशों को हरे और चारे की व्यवस्था की। मुस्लिम समुदाय द्वारा गोवंशों की सेवा करने का भाव देख लोगों में चर्चा हो रही है और क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल भी पेश होती दिख रही है।
गढ़ क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी इकबाल चौधरी ने शुक्रवार को जुमे के दिन नमाज अता करने से पहले अपने साथियों के साथ नगर की कान्हा गोशाला में पहुंचकर हरे चारे की व्यवस्था की। इकबाल चौधरी ने कहा कि सूचना मिली थी कि कुछ दिन से पालिका में चारे की व्यवस्था डगमगाई हुई है, इसलिए बेसहारा पशुओं को चारे की व्यवस्था कराई गई है। इस दौरान उनके साथी फारुक चौधरी, श्मशाद अली और हारुन ने भी गोशाला में पहुंचकर गोवंशों को चारा खिलाया। इस अच्छे कार्य से क्षेत्र में अच्छा संदेश पहुंचा है। जिससे लोगों में हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की है। वहीं जाति धर्म की बात कहकर राजनीति करने वाले लोगों के लिए भी अच्छा संदेश देखने को मिला है। इकबाल चौधरी ने कहा कि जो व्यक्ति समाजिकता, मानवता और अच्छे व्यवहार रखता होगा, उसका ईश्वर भी हमेशा साथ देखा। इसलिए जितना हो सके उतनी लोगों की मदद करनी चाहिए, साथ ही बेजुबानों की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर तैयार रहना चाहिए। जिससे समाज में एक अच्चा संदेश जा सके।














