समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य जावेद अली सहारनपुर जोरदार स्वागत ह

भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य जावेद अली खान आज़ सहारनपुर पहुंचे जिन्हें सहारनपुर का पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रभारी बनाया हैं जावेद अली खान ने कहा कि नगर निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास है जिसमें सभी कार्यकर्ता पूरी जी जान से जुट जाएं और अधिक से अधिक सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराए।
अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य जावेद अली खान ने समीक्षा बैठक करते हुए सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव को पार्टी की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए मजबूती के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं और नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, पार्षदों एवं सभासदों में अपने अधिक से अधिक उम्मीदवार विजय बनाने का काम करें।
पूर्व मंत्री किरण पाल कश्यप व जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद विधायक उमर अली खान एमएलसी शाहनवाज खान ने कहा कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर पूरी तरह आमदा है जिस को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी सक्षम है उन्होंने कहा कि जाति धर्म की राजनीति से बचाने के लिए धर्मनिरपेक्षता की राजनीति को मजबूत इसके साथ चुनाव में उतरना होगा तभी लोकतंत्र को बचाया जा सकता है। देहात विधायक आशु मलिक पूर्व विधायक संजय गर्ग मनोज चौधरी मसूद अख्तर माविया अली ने कहा कि नगर निकाय चुनाव की घोषणा किसी भी समय हो सकती है इसके लिए कार्यकर्ता अपने को तैयार रखें और विशेषकर बूथ कमेटियों को अधिक से अधिक मजबूत बनाएं क्योंकि बूथ कमेटी एकमात्र ऐसा साधन है जिसके बल पर जीत सुनिश्चित की जा सकती है इसलिए इन कमेटिया कोअधिक से अधिक मजबूत करना होगा। इनके अलावा पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी रूद्र सेन पूर्व मंत्री सरफराज खान मजाहिर राणा व अमरीश चौटाला विनोद तेजयान ने कहा कि नगर निकाय चुनाव मजबूती के साथ लड़ना होगा और उम्मीदवार की घोषणा को लेकर पार्टी का फैसला सर्वमान्य होगा।
चौधरी अब्दुल गफूर कल्याण सिंह सुदेश गुर्जर जुमला सिंह वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक