
–मंत्री बेबी रानी मौर्य होगी चीफ गेस्ट, राधे मोहन सत्संग भवन में होगा कार्यक्रम
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी महानगर के तत्वावधान में रविवार को रोहटा रोड स्थित राधे मोहन सत्संग भवन में जाटव समाज का प्रभावी मतदाता सम्मेलन आयोजित होगा।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश शासन में मंत्री बेबी रानी मौर्य होंगी। विशिष्ट अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल व विधायक कैंट अमित अग्रवाल होंगे। भाजपा संगठन की ओर से सम्मेलन का प्रभारी महानगर महामंत्री महेश बाली व संयोजक अनुसूचित मोर्चा महानगर अध्यक्ष विनय विरालिया को नियुक्त किया गया है। सम्मेलन की सफलता की तैयारियों के संबंध में राधे मोहन सत्संग भवन में बैठक आयोजित हुई। सम्मेलन में जाटव समाज के प्रबुद्ध वर्ग के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी, विनय विरालिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश गोलाबड़, प्यारेलाल गौतम पूर्व पार्षद, रविकांत बेनीवाल, कर्मचंद, रवि गोलाबड, रविंद्र गौतम, सुखबीर सिंह राणा व सतीश कुमार आदि उपस्थित रहें।