नागल थाने में आयोजित किया गया समाधान दिवस

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। नागल. थाना नागल में महीने के द्वितीय शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में तीन शिकायतें राजस्व विभाग तथा एक पुलिस से संबंधित प्राप्त हुई जिनको समाधान दिवस रजिस्टर में पंजीकरण कर राजस्व विभाग की टीम को समाधान के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर रवाना किया गया।
समाधान दिवस में पहुंचे क्षेत्राधिकारी देवबंद रामकरण सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रख जनता की समस्या का निस्तारण हेतु थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। गांव मायाहेड़ी में जमीनी विवाद को लेकर आए ग्रामीण संजय सिंह की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अंबेडकर जयंती को लेकर आ रही अनुमति पत्रों पर थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार को उचित आख्या रिपोर्ट देने की बात कही।
समाधान दिवस में बुल्ला शाह ने अंबेडकर जयंती पर परमिशन दिए जाने की बात कहते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही।
इस दौरान इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव, एसआई अश्वनी शर्मा, एसआई महेश सिंह, एसआई कृष्णपाल, एसआई लोकेंद्र शर्मा, एसआई हरेंद्र सिंह, एसआई सतीश प्रकाश, कानूनगो नागेंद्र पाल, कानूनगो बिजेंद्र सिंह, लेखपाल रामकुमार, लेखपाल अनुराग, लेखपाल अजय प्रताप, लेखपाल अखिल गुप्ता, लेखपाल शाहजमा, नैंनसिंह सैनी, कांस्टेबल सन्नी कुमार, संदीप डीलर, रवि कुमार, पोपीन खुराना व जस्सी समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक