यूपीपीसीएस 2022 की परीक्षा में चौमुँहा की बेटी सपना वार्ष्णेय ने मारी बाजी

भास्कर समाचार सेवा

चौमुंहा। कस्बा निवासी जगदीश वार्ष्णेय की पुत्री सपना वार्ष्णेय का यूपीपीसीएस-2022 में वरिष्ठ डायट प्रवक्ता /जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर चयन हुआ हैं। उन्होंने 9वी रैंक प्राप्त कर जनपद का नाम ऊँचा किया हैं।
इससे पूर्व ये सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी। साथ में 2020 में राज्य कृषि सेवा में भी चयनित हुई। सपना की स्नातक की पढ़ाई मथुरा में चौमुँहा से हुई हैं।सपना ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर, माता-पिता, गुरुजनों एवं परिवार को दिया हैं।
सपना काफी समय से रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रक्तदाता फाउंडेशन के सदस्य के रूप में जुड़ी हुई हैं।
इनकी सफलता से इनके गाँव में खुशी का माहौल हैं।बधाई देने वालों में पूरा परिवार,गाँव वासी,रक्तदाता फाउंडेशन से अमित गोयल,यतेंद्र फौजदार, गोविंद खंडेलवाल, मनोज राणा आदि रहे। परिवार में माँ उषा, पिता जगदीश, भाई जितेंद्र, अंकित आदि परिवारजनों ने मिठाई बाँटकर खुशी जाहिर की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक