स्कूलों संचालकों की तानाशाही जिलाधिकारी के आदेश की उड़ा रहे हैं धज्जियां , भीषण गर्मी में नैनिहाल हो रहे बेहोश


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। नगर में प्राइवेट स्कूल बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है। भीषण गर्मी मे भी आदेश होने के बावजूद भी समय में बदलाव नहीं किया गया है। लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार बता दे कि भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया था कि बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित प्राथमिक स्कूल हायर प्राईमरी स्कूल तमाम प्राइवेट प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल और कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई कराने वाले तमाम मान्यता प्राप्त स्कूलों में बदली हुई। समय सारणी सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया गया था। जिला स्कूल इंस्पेक्टर खंड शिक्षा अधिकारी को जिलाधिकारी के आदेश का कडाई से अनुपालन करने के आदेश दिए थे। लेकिन स्कूल संचालक समय सारणी का पालन नहीं कर रहे है। जिसके चलते नैनिहाल भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं। इतना ही नहीं नैनिहाल भीषण गर्मी में बेहोश हो रहे है।

खबरें और भी हैं...