पत्नी को तलाक दिए बिना कर लिया विवाह, थाने में हंगामा

पति, जेठ, सास को किया नामजद, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ
। गढ़ रोड स्थित शोरूम के मालिक ने काम करने वाली युवती से प्रेम विवाह कर लिया। हालांकि, पत्नी ने इस शादी को अवैध बताया है। चार माह पहले युवती ने पुत्र को जन्म दिया। बेटा पैदा होने के बाद से पत्नी सदमे में है। आरोप है, पति अपने परिजनों संग मिलकर उसे घर से बाहर निकालने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने मेडिकल थाने में हंगामा करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मीनाक्षी चौधरी निवासी अग्रसेन विहार शास्त्री नगर ने बताया, उसकी शादी 10 दिसंबर 1994 को आशीष चौधरी से हुई थी। आरोप लगाया, शादी के बाद उसे पता चला कि आशीष के अन्य महिलाओं से अनैतिक सम्बन्ध हैं, जिनके साथ वह बिना बताए फार्म हाउस पर उनके साथ रहता है। विरोध करने पर आशीष शराब पीकर उसको मारता पीटता है। इस बीच उसके दो बच्चे विक्रमादित्य चौधरी व नव्या चौधरी का जन्म हुआ, इसके बाद भी आशीष की अय्यासी कम नहीं हुई। वर्ष 2018 में आशीष घर छोड़कर चला गया और शिवानी खत्री के साथ रहने लगा। जो आशीष के गढ़ रोड स्थित शोरूम ऐलीगेन्ट होण्डा पर काम किया करती थी।

पत्नी ने शादी को बताया अवैध
मीनाक्षी ने बताया, आशीष ने बिना तलाक लिए शिवानी सौलंकी उर्फ मीरा चौधरी से अवैध रूप से शादी कर ली। गत 08 फरवरी शिवानी ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद आशीष ने उसके पुत्र व पुत्री संदेश भेजा कि तुमको जूनियर भाई की प्राप्ती हुई है। तभी से वह, उसका बेटा व बेटी अवसाद में है।

कनपटी पर पिस्टल लगाकर मारने का आरोप
मीनाक्षी ने अपने पति आशीष चौधरी, जेठ विनय चौधरी, सास शकुन्तला चौधरी व अज्ञात को नामजद किया है। बताया, विनय चौधरी ने पिस्टल निकाल कर उसकी कनपटी पर लगा दी और घर छोड़ने के लिए कहा। मेडिकल थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

खबरें और भी हैं...