किश्तवाड़ जिले के मारवाह में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट घायल

किश्तवाड़, 04 मई (हि.स.)। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले के मारवाह इलाके में गुरुवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट और सह-पायलट को घायल हालत में मौके से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है।सैन्य अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सेना का एक एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर किश्तवाड़ जिले के मारवाह इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पायलटों को चोटें आई हैं। हेलीकॉप्टर दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग तथा पुलिस व सेना मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव अभियान शुरू कर दिया। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।