लखीमपुर : पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का आब्जर्वर, डीएम- एसपी ने दिया ये निर्देश

लखीमपुर खीरी। खीरी जिले में निकाय चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बृहस्पतिवार को मतदान होगा। इसके लिए बुधवार सुबह तय स्थल से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई। जिले में चुनाव को लेकर 116 मतदान केंद्र पर 480 बूथ बनाए गए हैं। बुधवार सुबह सात बजे से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई। नगर पालिका लखीमपुर एवं पंचायत खीरी व ओयल के लिए राजापुर मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही है, जबकि अन्य पालिका व पंचायतों के लिए संबंधित तहसील, ब्लॉक मुख्यालय व स्कूलों से रवानगी शुरू हुई।

डीएम ने किया मतदान कार्मिकों से संवाद, दी शुभकामनाएं

बुधवार को प्रेक्षक शाहिद मंजर अब्बास रिजवी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर पहुचकर पार्टी रवानगी की प्रगति जानी। मतदान कार्मिकों से संवाद करते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह पूरे परिसर में भ्रमण सील रहकर एक-एक पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कराया।

लखीमपुर खीरी में पोलिंग पार्टियों की रवानगी, 480 बूथों पर मतदान आज

इसी के साथ अन्य नगरीय निकायों के लिए पार्टी रवानगी स्थल पर संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट ने अपनी देखरेख में सभी पार्टियों को गंतव्य के लिए रवाना कराया। समाचार लिखे जाने तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य को न केवल सकुशल पहुंच गई बल्कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट में प्रशासन को मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंचने की रिपोर्ट भी दी। डीएम ने निकाय चुनाव को लेकर बताया कि निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं द्वारा मतदान का प्रयोग किया जाएगा। इसको लेकर सभी नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में होने वाले मतदान केंद्र को लेकर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। सुरक्षा में किसी तरीके की कोई चूक ना हो। इसलिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को लगाया गया है।

यहां से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

लखीमपुर नगर पालिका, ओयल एवं खीरी टाउन नगर पंचायत के लिए पोलिंग पार्टियां लखीमपुर मंडी समिति से रवाना हुई। नगर पालिका गोला के लिए गोला मंडी से, मोहम्मदी के लिए मोहम्मदी मंडी एवं पलिया के लिए मंडी पलिया से रवाना हो रही हैं। वहीं धौरहरा के लिए तहसील धौरहरा, निघासन के लिए जिला पंचायत इंटर कॉलेज, भीरा के लिए मंडी पलिया और बरवर के लिए मंडी समिति मोहम्मदी, सिंगाही के लिए ब्लॉक सभागार निघासन, मैलानी के लिए मंडी समिति गोला से पोलिंग पार्टियों की रवाना होकर अपने गंतव्य मतदान केंद्रों पर सकुशल जा पहुंची।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें