
नई दिल्ली (ईएमएस)। बीते दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में गोगी गैंग के तीन सदस्यों ने कुख्यात अपराधी टिल्लू ताजपुरिया की सुए से हमलावर कर हत्या कर दी। अब इस रौंगटे खड़े करने देने वाली हत्या का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें तीनों आरोपित लगातार टिल्लू पर वार कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद होते हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों को मना करने के बाद भी आरोपित लगातार टिल्लू ताजपुरिया पर एक के बाद एक वार करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बेसुध टिल्लू को तमिलनाडु पुलिस के जवान लेकर जा रहे थे, तब भी उसपर आरोपितों ने फिर से हमला करते हुए कई वार किए, लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपितों को वहां से जेल के अंदर भगा दिया।











