बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, सैन्य अभियान जारी

बारामूला (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के करहामा कुंजर इलाके में आज सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षा बलों का अभियान जारी है।

बारामूला पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से करहामा कुंजर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस तथा सेना की संयुक्त टीम ने अभियान शुरू किया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है।

पुलिस ने बारामूला मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है। कश्मीर में हाल के सैन्य अभियानों में मारे गए आतंकियों की संख्या बढ़ कर पांच हो गई है। इससे पहले बारामूला और कुपवाड़ा जिले में दो-दो आतंकवादी मारे गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन