सुरक्षा बलों ने राजौरी में एक आतंकवादी को ढेर किया, बाकी के सफाये के लिए सैन्य अभियान जारी

राजौरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने आज (शनिवार) सुबह मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। मुठभेड़ में दूसरे आतंकी के घायल होने की सूचना है। मारे गए आतंकी के पास से एक एके 56, चार मैगजीन, एके 56 के कारतूस, एक पिस्टल, तीन ग्रेनेड बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों ने बाकी आतंकियों के सफाये के लिए अभियान तेज कर दिया है।

इससे पहले शुक्रवार को इसी इलाके में मुठभेड़ के दौरान आतंकियों के विस्फोट में सेना के पांच पैरा कमांडो शहीद हो गए थे। अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट करने के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए थे। इस विस्फोट में दो कमांडो मौके पर बलिदान हो गए थे। एक अधिकारी सहित चार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को तुरंत उधमपुर सैन्य अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान तीन कमांडों ने भी अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना