
भास्कर समाचार सेवा
बलदेव। नगर पंचायत बलदेव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ मुरारी लाल अग्रवाल एवं दस सभासद को डिप्टी कलेक्टर आदेश कुमार द्वारा अग्रवाल सेवा सदन, पुराना बस स्टैंड पर शपथ दिलवाई गई । कार्यक्रम का शुभारभ मां लक्ष्मी, सरस्वती जी के साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर रमण रेती आश्रम के संत गोविंदा नंद जी महाराज, क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश एडवोकेट, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, पूर्व विधायक प्रणतपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर आदेश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ मुरारी लाल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण कर किया। डिप्टी कलेक्टर आदेश कुमार ने सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ मुरारी लाल अग्रवाल को संविधान के अनुरूप कार्य करने एवं सत्य निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई । उसके पश्चात दस सभासदों कमला देवी, कृष्णा देवी, सुनीता देवी, श्रीकांत, कन्हैया लाल रावत, विवेक पचौरी, रमाकांत शर्मा, सौरभ पांडेय, जशोदा पांडेय, बलराम शर्मा को शपथ दिलवाकर नगर के विकास कार्यों में ईमानदारी से कार्य करने का अनुरोध किया।क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश एडवोकेट ने कहा बृजराज की नगरी के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी आयेगी। अब बलदेव में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार से बलदेव के विकास के लिए विशेष पैकेज दिलाया जायेगा। सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने कहा सांसद हेमा मालिनी के बलदेव को तीर्थ स्थल बनने के बाद काफी विकास कराया है। इस नगर पंचायत को विशेष दर्जा के साथ पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है। पूर्व विधायक प्रणतपाल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष गोकुल संजय दीक्षित, पूर्व चेयरमैन राजाराम पाण्डेय, कमल कुमार पांडेय, राधा गोविंद पाठक, बलदेव कुमार शर्मा ने संबोधित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा प्रदेश सरकार के सहयोग से नगर के विकास में पूरी ईमानदारी से कार्य किया जाएगा। नगर को पर्यटन के हिसाब से यहां विकास कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी कार्य ईमानदारी के साथ होगें, इन पांच वर्षो में नगर की तस्वीर बदल जायेगी। नगर वासियों को भरोसा दिया जनता का कोई भी कार्य नही रुकेगा। कार्यक्रम में डॉक्टर सत्य प्रकाश आर्य, दीनदयाल मित्तल, विजय कुमार उपाध्याय, जगदीश कुमार अग्रवाल, सुदीप बंसल ,विकास अग्रवाल ,अमित भारद्वाज, मनीष शास्त्री, श्यामवीर सिंह प्रधान, प्रेमपाल सिंह तोमर, कोमल काका, बनवारी लाल तेहरिया, बनवारी लाल गर्ग, बांकेलाल, कपिल पांडे, बांके लाल दरखाशी , गणेश पाण्डेय, संजीव अग्रवाल, विनोद पटवारी, अजय सिकरवार आदि थे। अध्यक्षता बैकुंथनाथ पांडेय ने, संचालन सुरेश भारद्वाज ने किया।











