मुरादाबाद : हल्की बूंदाबांदी से फिर सुहावना हुआ मौसम, गर्मी से राहत

मुरादाबाद (हि.स.)। जनपद में रविवार की भोर के समय हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। ज्येष्ठ की तपती गर्मी के महीने में मौसम का पारा प्रतिदिन पल-पल गोते लगा रहा है इससे सावन जैसे खुशनुमा मौसम का अनुभव लोगों को एक माह पूर्व ही हो रहा है।

मौसम विभाग ने पहले ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और कहीं बूंदाबांदी तो कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना जाहिर की थी। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एके सिंह ने बताया कि पिछले पांच दिनों से जनपद में गर्मी के तेवर सुस्त दिखाई दे रहे हैं।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से कभी आंधी व कभी बूंदाबांदी होना इसका कारण बन रहा है। शनिवार को भी सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई थी और दोपहर में सूरज की चमक तेज हो गई थी, जिसके कारण मुरादाबाद में दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ था।

खबरें और भी हैं...