
– डिब्रूगढ़ से जम्मूतवी के लिए 31 मई को एक दिन के लिए चलेगी समर स्पेशल
मुरादाबाद, (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार सिंह ने रविवार को यह बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ भाड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने तीन समर स्पेशल रेल गाड़ियां संचालित करने का निर्णय लिया है।
रेलगाड़ी संख्या 05231- 05232 बरौनी-आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी साप्ताहिक स्पेशल 28 मई से 30 जून तक चलेगी। जिसमें ट्रेन संख्या 05231 बरौनी से सुबह शाम 04 बजे प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी और अगले दिन 01 बजकर 30 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं, रेलगाड़ी संख्या 05232 आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को शाम 04 बजकर 15 मिनट पर चलेगी जो बरौनी अगले दिन 03 बजे कर 50 मिनट पर पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों में वातानुकूलित, सामान्य श्रेणी के डिब्बे हैं।
रेलगाड़ी संख्या 05951 डिब्रूगढ़ से जम्मूतवी के लिए 31 मई बुधवार को 01 दिन के लिए चलेगी। यह ट्रेन 31 मई को डिब्रूगढ़ से शाम 4 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो 2 जून शुक्रवार को रात्रि 9 बजकर 10 मिनट पर जम्मूतवी पहुंचेगी।











