महिला पहलवानों को न्याय दिलाने को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा

टूंडला। रास्ट्रीय जाट महासभा भारत फिरोजाबाद जिला अध्यक्ष अमर सिंह पचहरे के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों ने यौन शोषण की शिकार देश की गौरव महिला पहलवानों को न्याय दिलाए जाने के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह को सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि 1 महीने से जंतर मंतर पर महिला पहलवानों द्वारा सांसद व कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह द्वारा यौन शोषण किए जाने को लेकर न्याय के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें महिला पहलवान पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी न किए जाने के संबंध में शांति पूर्वक प्रर्दशन कर रही थीं मगर इन महिला पहलवानों के साथ गत 28 मई को जंतर मंतर पर दिल्ली पुलिस द्वारा किए दुर्व्यवहार से इस देश का आम जनमानस आहत है। जो आपकी तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। महिला पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को मेडल दिलाने का काम कर देश का गौरव बढ़ाया है। महासभा पदाधिकारियों ने देश की गौरव महिला पहलवानों को न्याय दिलाए जाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति जी से की है। ज्ञापन सौंपने वालों में अमर सिंह पचहरे, निरंजन सिंह पोनियां, आचार्य राजवीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, बलजीत सिंह, नेपाल सिंह, शेर सिंह राना, राकेश सिंह, विजेंद्र सिंह, तेजवीर सिंह, लवकेश सिंह, गजेंद्र चौधरी, रामवीर सिंह, दिलीप जूरेल, कर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें