
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद। पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसी मालिक के भतीजे से दिन दिहाड़े बदमाशों ने करीब 7 लाख 65 हजार कैश लूट लिये। पुलिस इस मामले को टप्पे बाजी की घटना बता रही है। डीसीपी ट्रांसहिंडन विवेक चंद्र ने बताया कि थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र स्थित राजेंद्र नगर में रहने वाले एक गैस एजेंसी संचालक के भतीजे से 7लाख65 हजार लूटे जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि यह टप्पे बाजी की घटना है जिसमें बदमाशों ने कैश लेकर कार से जा रहे व्यक्ति को अपनी बातों में उलझा कर ध्यान बटाए रखा और उसके दूसरे साथी कार से कैश भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। घटनाक्रम के अनुसार जब गैस एजेंसी के मलिक का भतीजा विक्रांत सिंह यादव अपनी कार से कैश लेकर जा रहा था तभी घर से 200 मीटर दूरी पर एक बाइक सवार लड़का आया और उनसे रॉन्ग साइड चलने की बात कहकर झगड़ने लगा। विक्रांत सिंह य अपनी कर से उतरकर बाइक सवार को समझाने लगे और पीछे कार भी खड़ी हुई थी युवक के शांत होने पर जब वे वापस के कार के पास लौटे तो उन्होंने देखा कि कार में कैश वाला बैग गायब है। बैग में ₹765000 कैश होने की बताई है। डीसीपी का कहना है कि यह टप्पे बाजी की घटना है। जल्दी ही पुलिस पार्टी इस मामले में बदमाशों को पता लगाकर कानून के हवाले करेगी और कैश को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की जा रही है जल्दी तलाश कर लिया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा एवं एसीपी शालीमार गार्डन ज्ञान प्रकाश राय मौके पर पहुंचे तथा अपने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।