कर्नाटक के मंगलौर में एक स्टूडेंट ने अतुल्य भारत की थीम पर अनोखा गिफ्ट आइटम बनाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book of Records) में दर्ज कराया है.
स्टूडेंट अपेक्षा कोट्टारी बेसेंट ईवनिंग कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन (PG – Post Graduation) की पढ़ाई कर रही हैं और अपने घर पर बच्चों को ट्यूशन भी देती हैं.
अपेक्षा ने बताया कि वह अब तक 35 से ज्यादा अलग तरह के गिफ्ट आइटम्स बना चुकी हैं. हालांकि, इस बार के डिजाइन ने उनका रिकॉर्ड बनवा दिया. उन्होंने कहा कि वह अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी आवेदन करेंगी.
अपेक्षा ने बताया, “इसकी लंबाई लगभग 1,000 सेंटीमीटर है. जब इस बॉक्स को बंद किया जाता है तब इसकी माप 25×25 सेमी होती है. बॉक्स को ‘अतुल्य भारत’ थीम पर डिजाइन किया गया है. इसमें सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, भारत की महान हस्तियों और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें और जानकारी शामिल है.”