
भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। नानौता में आयोजित राजपूत समाज की बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में राजपूत इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करने, मृत्युभोज रोकने, बच्चों को उच्च शिक्षित बनाने तथा 23 जुलाई को देहरादून में राजपूत महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने सहित समाज हित में विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णय लिए। रविवार को नगर में आयोजित जिला राजपूत सभा के नेतृत्व में राजपूत सभा नानौता द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने एक स्वर में क्षत्रिय सम्राट मिहिरभोज एवम् अन्य क्षत्रिय महापुरुषों के वंश तथा इतिहास से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी। साथ ही बैठक में मृत्युभोज, दहेज़ लेने व देने, रिंग सेरेमनी तथा मिलाई जैसी कुरीतियों पर रोक लगाने, बच्चों की उच्च शिक्षा व संस्कार के लिए करियर काउन्सिलिंग कराने, उन्हें इतिहास की जानकारी देने तथा 23 जुलाई को देहरादून में राजपूत महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का संपूर्ण समाज से आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजपूत सभा के पूर्व अध्यक्ष रामभूल सिंह तथा संचालन नेत्रपाल सिंह चौहान ने किया। इस दौरान भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह, जिला राजपूत सभा के महासचिव धर्मवीर सिंह पुंडीर, नानौता अध्यक्ष डा. विक्रम सिंह, रिटायर्ड डीएसपी ओमप्रकाश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत राणा, योगेंद्र राणा, मंत्री दशरथ सिंह, राकेश पुंडीर, एड. मनोज राणा, डा. दिनेश पुंडीर, धर्मेंद्र पुंडीर, विजयंत राणा, सुबोध चौहान, मोहित राणा, काका भलस्वा, यश प्रताप राणा, रामकिशन राणा, संजय राणा, दिनेश पुंडीर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।