
डाॅक्टर सुनील गुप्ता के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही जोश में आए कार्यकर्ता लगातार कर रहे हैं मुख्यमंत्री खट्टर का घेराव
सड़कोंहरियाणा में आप ले रही है धीरे-धीरे विपक्ष का स्थान पर उठा रहे हैं जन मुद्दे और दे रहे हैं गिरफ्तारी
भास्कर न्यूज ब्यूरो
गुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा में संख्या गणित के हिसाब से भले ही कांग्रेश मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में हो लेकिन ऐसा लग रहा है कि सड़क पर वास्तविक संघर्ष आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्ता करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह न केवल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जगह-जगह घेराव कर उनसे जनता द्वारा उठाए गए सवाल पूछ रहे हैं बल्कि जनता के बीच जाकर आम जनता के प्रश्नों को भी पूरे दमखम के साथ उठा रहे हैं। असल में आम आदमी पार्टी का हरियाणा में संगठन का विस्तार होते ही इसकी कमान राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सुशील गुप्ता को मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में मानो जोश भर गया हो। वह लगातार न केवल जनमुद्दों के आधार पर हरियाणा की भाजपा सरकार को घेर रहे हैं बल्कि थाना में अपनी गिरफ्तारी तक दे रहे हैं । हिसार से लेकर सिरसा तक और दक्षिण हरियाणा के गुड़गांव से लेकर पलवल तक पार्टी कार्यकर्ता हर दिन किसी न किसी मुद्दे को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने आक्रामक तरीके से रख रहे हैं। यद्यपि एहतियात के तौर पर पुलिस उनको पहले ही हिरासत में ले रही है फिर भी पुलिस को चकमा देकर वह किसी ना किसी तरह मुख्यमंत्री खट्टर के काफिले में दाखिल हो जाते हैं और एक गोरिल्ला वार की तरह वहां पर आमजन के मुद्दों को लेकर नारेबाजी करने लग जाते हैं। इससे जनता के बीच यह संदेश जा रहा है कि भले ही विधानसभा में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल हो लेकिन उसके असल मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ने वाली आम आदमी पार्टी ही देख रही है।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की अपील भी दिखा रही है रंग
जब से जींद में अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से भावुक अपील की है कि वह हरियाणा के लाल हैं और यह उनकी जन्मभूमि और मातृभूमि है तब से यहां के संगठन में एक अजीब सा जोश देखने को मिल रहा है क्योंकि हरियाणा पंजाब और दिल्ली के बीच में पड़ता है जिसके दोनों तरफ आम आदमी पार्टी की जबरदस्त बहुमत वाली सरकारें हैं ऐसे में उन दोनों राज्यों का प्रभाव और दिल्ली और पंजाब मॉडल को लोग हरियाणा में भी देखने की उम्मीद लगाने लगे हैं। लोगों को लगता है कि अगर दिल्ली और पंजाब में लोगों को फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल सकती हैं तो हरियाणा वासी इससे क्यों वंचित रहे। आम आदमी पार्टी की यह आक्रामक शैली भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के लिए भी एक अलार्म है कि दिल्ली, पंजाब और काफी हद तक गुजरात में कहीं आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी अब कांग्रेस का पूरा जनाधार ही अपनी तरफ ना कर ले ।