
11हजार की टूटी लाईन तालाब में गिरने से रात्रि में किया गया सही
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। जहां उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए तमाम एयर कंडीशन कूलर फेल नजर आ रहे हैं। वही उसके बावजूद भीषण गर्मी की वजह से तारों में हो रही स्पार्किंग के बाद जिस तरह बिजली विभाग की टीम लगातार जनता की सेवा करती हुई नजर आ रही है। उससे कहीं ना कहीं जनता को भी बिजली विभाग का सहयोग करने की आवश्यकता है। जानकारी के अनुसार बता दें कि उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली के तारों में गर्माहट के चलते स्पार्किंग की शिकायत लगातार आ रही हैं । इसी कड़ी में देखा गया कि मसूरी बिजली फीडर के अंतर्गत आने वाले डासना के एक तालाब में 11000 की हाईटेंशन बिजली की लाइन का तार टूटने की वजह से क्षेत्र की लाइट बाधित हो रही थी।

इसी बीच डासना में बिजली विभाग के जेई संदीप चौहान को सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम को मौके पर भेजा और किसी तरह रात्रि में करीब 11:30 बजे बिजली के तारों को जुड़वा कर समस्या का समाधान किया। हालाकि तालाब में टूटे पड़े तार को सही कराने का कार्य किया गया । हालांकि जिस तरह बिजली गर्मी के मौसम में आंख मिचोली खेल रही है। उससे भी अधिक बिजली विभाग की टीम लगातार जनता की सेवा के लिए तत्पर दिखाई दे रही है। बिजली विभाग की इस जान जोखिम में डालकर कार्य करने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जमकर सराहना की है। जे ई संदीप चौहान ने बताया कि हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को बिजली बाधित होने से बचाने का कार्य किया जा सके। बहरहाल पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए तारों के गर्म हो जाने से स्पार्किंग की समस्या सामने आ रही है । फिलहाल 24 घंटे जनता की सेवा के लिए बिजली विभाग की टीम कार्य कर रही है। जनता के लोगों को भी बिजली विभाग का सहयोग करना चाहिए।