उत्तराखंड भीम आर्मी प्रमुख के खिलाफ थाना बिसरख में तहरीर, गुस्से में उबला क्षत्रिय समाज

भास्कर समाचार सेवा

नोएडा। क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भीम आर्मी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह बुरी तरह से फंस गए है। महक सिंह के खिलाफ राष्ट्रवादी क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष मुक्ता सिंह राजपूत ने थाना बिसरख में तहरीर दी है और उनके खिलाफ कानून के तहत अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है। तहरीर में यह साफ कर दिया गया है कि यदि महक सिंह के खिलाफ शीघ्र कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो क्षत्रिय समाज के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व भीम आर्मी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान क्षत्रिय समाज के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की थी।

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। थाना बिसरख में दी गई तहरीर पर मुक्ता सिंह राजपूत के अलावा, रणजीत सिंह, डॉ. योगी, गांगावतार व प्रमोद तोमर के हस्ताक्षर है। महक सिंह की इस टिप्पणी के विरोध में देश के ज्यादातर प्रदेशों में रोष व्याप्त है। उधर थाना बिसरख प्रभारी अनिल कुमार राजपूत का कहना है कि इस सिलसिले में क्षत्रिय समाज से उन्हें एक तहरीर मिली है, जिसकी विवेचना की जा रही है और बहुत जल्द इस मामले में विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक