बाइक सवार दो बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट की, बदमाशों की तलाश जारी

सीओ ने दिए घटना के शीघ्र खुलासे के आदेश
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।
फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से बाइक सवार दो बदमाशो ने एक लाख रुपए का बैग लूट लिया। एसओजी की टीम क्षेत्र में कंबिग कर बदमाशो को तलाश रही है। बुधवार की दोपहर साढ़े बारह बजे भारत फाइनेंस कंपनी बिजनौर का मैनेजर अमित पाल पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम राजपुरा थाना बहसुंबा अपनी बाइक से ग्रामीण क्षेत्रों से कंपनी का रुपया इक्ट्ठा कर ग्राम छितावर से गंगा वाला रोड पर जा रहा था। मोड़ पर पीछे से आए बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशो ने पहले लात मार कर अमित को बाइक सहित गिरा दिया। उसके बाद उससे एक लाख रुपए का बैग लूट कर फरार हो गए। उसके शोर मचाने पर आसपास खेतो में कार्य कर रहे ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। अमित ने बताया कि अज्ञात बदमाश बाइक से ग्राम गंगावाला की तरफ भाग गए हैं। सूचना पर कोतवाल आरपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसओजी तथा किरतपुर पुलिस की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में कांबिंग कर बदमाशो की तलाश की। कोतवाल आरपी सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह और सी ओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह ने घटना स्थल का दौरा कर कोतवाल को दिशा निर्देश देते हुए बदमाशो को जल्दी पकड़ने के आदेश दिए।

खबरें और भी हैं...