ऋषिकेश-बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस का देशनोक स्टेशन पर होगा ठहराव, पढ़ें पूरी डिटेल

मुरादाबाद, (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि रेल गाड़ी संख्या 14887/14888 ऋषिकेश-बाड़मेर-ऋषिकेश को 17 जुलाई से देशनोक स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेल गाड़ी संख्या 14887 बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस दोपहर 2 बजकर 58 मिनट पर देशनोक स्टेशन पर पहुंचेगी और दोपहर 3 बजे चल देगी। वही यह गाड़ी संख्या 14888 ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर देशनोक स्टेशन पर पहुंचेगी और 11 बजे चल देगी।

खबरें और भी हैं...