मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी पहचान, मुलाकात की सेल्फी ली फिर करने लगा…

भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की टीला जमालपुरा पुरुष में युवती की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय युवती में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह पहले निजी स्कूल में टीचर थी। उसके परिवार वाले शादी के लिए अच्छा रिश्ता तलाश रहे थे। इसी दौरान उसने अपना बायोडाटा मैट्रिमोनियल साइट शादी डांट पर डाला था। इसके जरिए उसकी पहचान शहर से बाहर रहने वाले आरोपी विक्रांत परदेसही से हुई थी। दिसंबर 2022 में उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी। पहली बार विक्रांत जनवरी 2023 को भोपाल आया और उसने पीड़िता को पीपुल्स मॉल में मिलने के लिए बुलाया था।

यहां बातचीत के दौरान आरोपी ने उसके साथ सेल्फी ली थी। बाद में आरोपी चार बार उससे मिलने भोपाल आया और हर बार उसके साथ सेल्फी लेता था। पीड़िता ने पुलिस को आगे बताया कि विक्रांत ने कहा था, वो शेयर बाजार में ब्रोकर एजेंट है। जान पहचान बढ़ाने पर आरोपी ने उससे 20 हज़ार रुपये उधार लिए। इसके बाद उसके भाई को शेयर बाजार में मुनाफा दिलाने की बात कहते हुए पहले पर 45 हज़ार और इसके बाद एक लाख की रकम उधार ली थी। समय बीतने पर जब उसके भाई ने विक्रांत से पैसे वापस करने को कहा तब पहले तो वह बहाने बाजी करने लगा और बाद में पैसे लौटाने से इनकार करते हुए गाली गलौज पर उतर आया साथ ही उसने भाई से बातचीत करने से इनकार कर दिया।

पीड़िता ने जब उससे पैसों के बारे में बातचीत की तब आरोपी ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया और उसे फोन लगा कर परेशान करने लगा। आरोप है की विक्रांत बीते 2 महीने से लगातार मोबाइल पर आपत्ति जनक मैसेज भेज कर उसे परेशान कर रहा है। इसके साथ ही आरोपी ने अपने व्हाट्सएप डीपी पर उसके संबंध में आपत्तिजनक बातें लिख रहा है। मना करने पर आरोपी युवती के साथ ली गयी सेल्फी को वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले