
“मणिपुर के बाद अब हरियाणा को जलाने का संयंत्र रच रही है भाजपा: डॉ सुशील गुप्ता”
भास्कर समाचार सेवा
गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी पर पूरे भारत को सांप्रदायिकता की आग में जलाने का आरोप लगाकर हरियाणा के आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने सनसनी फैला दी है। उन्होंने जबरदस्त आरोप लगाते हुए खुलासा किया है कि किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी मणिपुर के बाद अब हरियाणा को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का गंभीर षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि अब जब यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो गई है की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास इस बात की खुफिया और पुख्ता जानकारी थी कि मेवात में सांप्रदायिक दंगों की भड़कने का अंदेशा है तो फिर उन्होंने उसे फाइल को आखिर दबा कर क्यों रखा ? हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और दूसरे अधिकारियों ने भी स्वीकार किया है कि उनके पास वह फाइल नहीं पहुंची। इसका अर्थ यही है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व बड़े स्तर पर पूरे हरियाणा को सांप्रदायिक आग में झोंकने का षड्यंत्र रच रहा है।
“एक्टिविस्ट जावेद को जानबूझकर फंसाया गया”

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ सुशील गुप्ता का कहना है कि सोहना के सोशल एक्टिविस्ट जावेद जिनकी क्षेत्र में अच्छी खासी लोकप्रियता है जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दो बार विधानसभा के चुनाव में 40-50 हजार मत हासिल किए । उनको भारतीय जनता पार्टी अपने रास्ते का सबसे बड़ा कांटा मानती है। इसलिए उसने सोहना से उनको हटाने के लिए इन दंगों के लिए उनके खिलाफ सोची-समझी रणनीति के तहत एफ आई आर दर्ज कराई। जबकि उनके आवास, टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी तथा पुलिस के आला अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत से यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो जाती है कि जिस समय और स्थान का हवाला देते हुए प्रशासन ने उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है उस समय वह उस स्थान पर मौजूद ही नहीं थे। श्री गुप्ता ने बताया कि इस बात के पक्के प्रमाण हैं कि जावेद लगातार पुलिस के अधिकारियों के साथ तथा पीस कमेटी के साथ मिलकर दंगों को रोकने के पूरे प्रयास कर रहे थे। लिहाजा उनकी पीठ थपथपाने की वजाए सरकार ने उनके विरुद्ध ही मुकदमा दर्ज कर दिया है।
“भारतीय जनता पार्टी को मांफ नहीं करेंगी आने वाली पुश्तें”

डॉ सुशील गुप्ता ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने लोगों के साथ न्याय नहीं किया अथवा उसने यह सांप्रदायिकता का जहर बोना बंद नहीं किया तो आने वाली कई पुश्तें और इतिहास उसे कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कभी कांग्रेस तो कभी आम आदमी पार्टी पर दोषारोपण मरने की वजह भाजपा स्वयं अपने गिरेबान में झांक कर देखें। हरियाणा की और देश की जनता भाजपा के इस षड्यंत्र को समझ चुकी है और वह आने वाले समय में इसका माकूल जवाब उसे देगी।