
भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात। क्षेत्र में गुलदार का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम हुसैनाबाद के जंगल में गुलदार देखे जाने के बाद ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्राम शादीपुर में भी गुलदार द्वारा निराश्रित पशु को ले जाने की सूचना पर ग्रामीण भय में हैं।
ग्राम हुसैनाबाद उर्फ दौलताबाद के जंगल में गुलदार देखे जाने की सूचना पर दर्जनों ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर वन विभाग तथा पुलिस की टीम भी पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर घंटों कांबिंग की लेकिन गुलदार हाथ नहीं आया। ग्राम शादीपुर में देवस्थान पर कई निराश्रित गोवंश रहते हैं। रविवार सुबह ग्रामीणों को देवस्थान पर काफी मात्रा में खून पड़ा मिला। अनुमान है कि रात में गुलदार किसी निराश्रित गोवंश को ले गया है। देवस्थान के निकट ही शनिवार को गुलदार दिखाई देने पर लाइनमैन खम्बे पर चढ़ गए थे।
सिकंदरपुर के ग्राम प्रधान विजय पाल सिंह ने बताया कि गांव में गुलदार नहीं दिखाई दिया है। वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग कर रही है लेकिन गुलदार का पता नहीं चल पा रहा है।