सौंदर्य करण के साथ जेवर तिराहा बना भगवान परशुराम चौक

ब्राह्मण सभा के सहयोग से परशुराम चौक को दिया मूर्त रूप

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। नगर का जेवर तिराहा सौंदर्यकरण के बाद अब परशुराम चौक के नाम से जाना जाएगा। ब्राह्मण समाज द्वारा सोमवार को सुबह पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया।
ब्राह्मण सभा सिकंदराबाद द्वारा पिछले दिनों नगर के जेवर तिराहे पर सौंदर्य करण के साथ परशुराम चौक की नींव रखने की घोषणा की गई थी जिसकी जिस के क्रम में बीती रात ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अंशु शर्मा के नेतृत्व में परशुराम सेवादल के सहयोग से जेवर तिराहे पर स्टील की रेलिंग लगाई गई साथी परशुराम भगवान होल्डिंग लगाकर परशुराम चौक की घोषणा की गई सोमवार की सुबह ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोगों द्वारा परशुराम चौक पर पूजा अर्चना की गई विधिवत परशुराम चौक बनाने की घोषणा की और प्रसाद वितरित किया परशुराम चौक बनने से ब्राह्मण समाज ही नहीं नगर के सभी समाज में खुशी की लहर है।
इस संबंध में पालिका अध्यक्ष डॉ प्रदीप दीक्षित ने बताया कि नगर के सभी चौराहों और मुख्य मार्गों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जाने की मांग वर्षो से होती आ रही है ।इस क्रम में अनेक प्रस्ताव नगरपालिका को मिले हैं। जिस के क्रम में दनकौर तिराहे को महाराजा अग्रसेन चौक घोषित करने की मांग महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा अनेक वर्षों से की जा रही है। वहीं जेवर तिराहे कोभगवान परशुराम चौक बनाने की मांग भी लगातार उठती रही है। इस क्रम में बीती रात ब्राह्मण सभा सिकंदराबाद द्वारा जेवर तिराहे का सौंदर्य करण कर भगवान परशुराम चौक के रूप में स्थापित किया गया है। जो की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
जेवर तिराहे पर परशुराम चौक की स्थापना से नगर के हर वर्ग में खुशी का माहौल है और सभी समाजों ने इस कदम का स्वागत किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कानपुर चिड़ियाघर पर मंडराया बर्ड फ्लू फैलने का खतरा कानपुर में डॉक्टरों के तबादलों में खेल की रिपोर्ट शासन को भेजी गई भारत-पाक सीजफायर के बीच कब होगा लुधियाना वेस्ट का उपचुनाव? मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है