पढ़ाई के लिए मां ने लगाई थी 12 साल के बेटे को डांट, नाराज़ बेटे ने उठाया खुजफनक कदम

भोपाल(ईएमएस)। गोविंदपुरा थाना इलाके में मां द्वारा पढ़ाई के लिए मामूली डांट लगाने पर 12 साल का बेटा इतना नाराज हुआ कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक अन्ना नगर में रहने वाले भगवत मरकाम निजी काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नी सीमा 12 साल का बेटा रेयांश और छोटी बेटी नित्या उर्फ नन्ना है। पत्नी सीमा लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करने जाती है, वही बेटा रेयांश सेंट पिट्स स्कूल में छठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। रविवार सुबह भागवत अपने काम पर चले गए। करीब 10 रेयांश और नित्या खेल रहे थे। अपने काम पर जाते समय सीमा ने तेज आवाज में रेयांश को खेलने का मना करते हुए पढ़ाई करने के लिए कहां था। इसके बाद वह अपने काम पर चली गई मां के जाने के कुछ देर बाद रेयांश ने बहन को कमरे से बाहर निकाल कर दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। दोपहर करीब 2 बजे मां वापस लौटी दरवाजा अंदर से बंद था।

काफी आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तब उसने जैसे-तैसे भीतर झांक कर देखा तो बेटे रेयांश का शरीर झोपड़ी में लगे लोहे के पाइप पर बंधे दुपट्टे के फंदे पर लटका नजर आया। मां की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजा खोला लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पीएम के लिए भेजते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...