पीलीभीत : चेयरमैन ने जितिन प्रसाद से की मुलाकात, विकास कार्यों को मिलेगी गति

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत । नगर क्षेत्र के विकास कार्यों को पंख लगने वाले है। इसके लिए नगर पालिका परिषद पूरनपुर के अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की, उन्होंने पूरनपुर के विकास कार्यों में विशेष सहयोग करने का आग्रह किया हैं। पूरनपुर चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता ने विधायक बाबूराम पासवान व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा के साथ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से भेंट की, इसके साथ ही पूरनपुर से बंडा रोड व पुरानी स्टेट बैंक रोड के नवीन निर्माण को पत्र सौंपा है।

पूरनपुर के विकास कार्यों को लगेंगे चार चांद

पूरनपुर चेयरमैन की मांग पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने दोनों रोड के निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही अधिशासी अभियंता उदय नारायण को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। भापजा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने पीलीभीत जिले में सड़कों की बेहतरी को लेकर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का ध्यानाकषर्ण किया है। मुलाकात के दौरान भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता व अवनीश सक्सेना चुन्नू भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...