
- सिपाही पर अश्लील हरकते व चोरी की मोटर साइकिल का आरोप
भास्कर समाचार सेवा
हापुड। सिपाही के साथ हुई अभद्रता की वीडियो वायरल मामले में नया मोड़ आ गया है। वीडियो में दिखाई दे रही महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी ने बताया कि सिपाही उन्हे तहसील चौपला से पहले अश्लील हरकते करते हुए घूरने पीछा करने लगा जिसको लेकर विवाद में उनकी नेम प्लेट हाथ में आ गई, अधिवक्ता प्रियंका त्यागी ने बताया की मामले में पुलिस ने एक तरफा कारवाई करते हुए उनके व परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज किया है।
जिसको लेकर सोमवर को हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल के नेतृत्व में हापुड़ बार के अधिवक्ताओ व बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव स्नेह कुमार त्यागी ने गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने एसपी को संबोधित ज्ञापन सीओ सिटी को देते हुए हापुड बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक कहा कि हापुड़ कोतवाली पुलिस द्वारा अधिवक्ता प्रियंका त्यागी एवं उनके परिवारजन के विरुद्ध दर्ज झूठा मुकद्दमा तत्काल निरस्त किए जानें की मांग की।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक कहा कि अधिवक्ता प्रियंका त्यागी व उसके परिवार के विरूद्ध झूठा मुकदमा कायम कराने वाले कांस्टेबल पर फर्जी घटना के समय मौजूद चोरी की मोटर साईकिल रखने एवं चौपला से तहसील चौपला से पहले अश्लील हरकते करते हुए घूरने पीछा करे के अपराध में सिपाही के खिलाफ मुकदमा कराया कराया जाये, साथ ही थानाध्यक्ष हापुड़ नगर द्वारा फोन पर महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी, अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों के विरूद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए यह कहने पर कि मैं तो हापुड़ में वकीलो को ठीक करने के लिये ही आया हूं, तुम वकीलों की हैसियत ही क्या हैं मेरा तो न्यायिक अधिकारी जे०एम० गढ़मुक्तेश्वर भी कुछ नहीं बिगाड़ सका, तुम क्या करोगे, कहने वाले कोतवाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाये।
मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अधिवक्तो से अभद्रता उन्होनें नही की है। लगाए गए आरोप निराधार हैं।
हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के सचिव नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि यदि मंगलवार 29 अगस्त सुबह 10 बजे तक हमारी तीनों मांगों को नहीं माना गया तो हापुड़ बार एसोसिएशन व बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा 11 बजे सुबह तहसील चौपला जाम करने के लिये विवश होगें।
इस मौके पर सूरज कुमार, चौधरी अजीत सिंह, अनिल आज़ाद, विकास त्यागी, दीपक कुमार, बिलाल, लोकेश कैन सहीत आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।