सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत


भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।नवनिर्मित राष्ट्रीयराज मार्ग पर बंद सड़क पर पड़े पत्थरों एवम झाड़ियों से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव की पहचान करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार की प्रातः ग्रामीणों ने ग्राम भनेड़ा से पहले पेपर मिल के पास हाई वे की बन रही सड़क पर पड़े पत्थरों एवम झाड़ियों के पास एक युवक का शव पड़ा देखा। शव के पास ही उसकी बाइक पड़ी थी। सूचना पर हल्का दरोगा संदीप मालिक ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई। शव की पहचान अनिल उम्र 35 वर्ष पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम मोचीपुर के रूप में हुई।
कोतवाल सुनील कुमार ने बताया कि अनिल शनिवार की देर रात्रि बिजनौर में बीमार रिश्तेदार को देख कर बाइक से वापस अपने घर जा रहा था। पेपर मिल के सामने नई बन रही सड़क पर बाइक से चला गया। वहा पर पड़े पत्थरों से टकरा कर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हेलमेट लगाया होता तो बच सकती थी जान।
अनिल ने हेलमेट नहीं पहना था। पत्थरों और झाड़ियों में टकराने से उसके कोई अंदुरूनी चोट लगने से उसकी मौत हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक