
भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात/ बिजनौर। कोतवाली देहात के ग्राम लालपुर में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हो गया। जिसका रेस्क्यू कर उचित उपचार हेतु वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई।
जनपद बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम लालपुर में पिछले काफी समय से गुलदार देखा जा रहा था। गुलदार हमला कर अनेक जानवरों को अपना निवाला बना चुका था। जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत व्याप्त थी।
ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने एक ग्रामीण के खेत में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया था। बीती रात्रि किसी समय गुलदार पिंजरे में फंस गया।
प्रातः काल अपने खेत पर गए किसान ने पिंजरे में कैद गुलदार को देखकर वन विभाग को सूचित किया। किसान की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुलदार का रेस्क्यू कर उसके समुचित उपचार के लिए उसे अपने साथ ले गए। गुलदार को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। पिंजरे में कैद गुलदार घायल बताया जा रहा है। गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है