
– बुरहानपुर में होगा महिला सम्मेलन, मुख्यमंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे
भोपाल, 4 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आज (बुधवार को) बुरहानपुर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किश्त का अंतरण तथा जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन होगा। मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत की मासिक किश्त 1250 रुपये की राशि का अंतरण करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी आशा उइके ने बताया कि कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के आत्मनिर्भर होने तथा योजना के संबंध में उनके अनुभव भी साझा किए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान कार्यक्रम में लगभग 397 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें 68.21 करोड़ रुपये की लागत से असीर-धुलकोट घाटाखेड़ी मार्ग, 38.82 करोड़ की लागत राशि से नेपानगर रेल्वे क्रॉसिंग, 10.56 करोड़ रुपये की लागत राशि से गणपति नाका से सिंधीबस्ती मार्ग तथा 145.1 करोड़ रुपये की लागत राशि से पांगरी मध्यम सिंचाई परियोजना सहित जिले के अन्य निर्माण कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण शामिल है।