संकल्प सप्ताह मनाया- सरकार की योजनाओं को बताया, विजेताओं को पुरस्कृत किया


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। न्याय पंचायत राजपुर नवादा में संकल्प सप्ताह मनाया गया। भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने सभी को प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। नजीबाबाद विकास क्षेत्र इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक में संकल्प सप्ताह के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय लाहक़ खुर्द न्याय पंचायत राजपुर नवादा में शिक्षा मेले का आयोजन किया गया। मेले की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह तथा संचालन संकुल प्रभारी मास्टर दिलशाद अहमद ने किया। इस अवसर पर उपस्थित न्याय पंचायत राजपुर नवादा के समस्त अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम, छात्र-छात्राओं एवं ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य सबको निशुल्क शिक्षा सुयोग्य अध्यापकों द्वारा दिलाई जाना है। जिसके लिए सरकार निशुल्क पाठ्य पुस्तक, स्कूल बैग, जूते, मौजे, दो जोड़ी स्कूल ड्रेस उपलब्ध करा रही है। दोपहर में मिड डे मील के अंतर्गत बच्चों को पक्का पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। ग्राम वासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए तथा गांव में कोई भी बच्चा अनपढ़ ना रहे इसके लिए अपने बच्चों को शत प्रतिशत स्कूल में नामांकन करा कर प्रतिदिन स्कूल भेजना चाहिए ।शिक्षा मेले में श्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार अजय कुमार त्यागी प्राथमिक विद्यालय दिनौडी तथा श्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार दीप प्राथमिक विद्यालय लाहक खुर्द को दिया गया। साथ ही शिक्षा मेले में शिक्षा विभाग एवं बच्चों को उचित शिक्षा देने के लिए विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका सभी अतिथियों ने स्टालों पर जाकर लिया व जानकारी प्राप्त की मेले में चित्र कला, निबंध प्रतियोगिता, बालिका शिक्षा, डिजिटल शिक्षा, लघु नाटिका इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवम द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मेले में ग्राम प्रधान राकेश प्रजापति, भाजपा नेता रितेश सैन, अश्वनी राजपूत, महिपाल सिंह, सुजाता रानी, अकील हैदर, शिवेंद्र कुमार, हेमंत कुमार, संगीता रानी, सुदीप, ठाकुर विवेक राजपूत, उमेश कुमार , राहुल कुमार, अंकुर सिंह, ऋतु देवी, लोकेंद्र, मधुकर,कृष्णपाल,दीपक कुमार,वीरेंदर सिंह एवं ग्राम प्रधान राकेश कुमार, राशन डीलर मोहम्मद यासीन, विपिन कुमार, संतराम सिंह, जसराम सिंह ने सहयोग दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक