
चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक शादी समारोह के दौरान बार बाला को गोली मारने की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया में घटना का वीडियो वायरल होने पर ग्राम प्रधान और मुख्य आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
एक दिसम्बर को मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में ग्राम प्रधान सुधीर पटेल की बेटी की शादी समारोह था. समारोह के दौरान शराब के नशे में धुत अजित सिंह द्वारा फायर कर दिया गया. गोली शादी समारोह में चल रहे आर्केस्टा स्टेज पर डांस कर रही बार बाला हिना के जबड़े में जा लगी थी.
UP woman shot in the face because she ‘stopped dancing’ at wedding in UP’s Chitrakoot. You can hear men in the video saying ‘Goli chal jayegi’ and then ‘goli chala hi do’. She’s critical. https://t.co/cIUzgFxqlo
— Shiv Aroor (@ShivAroor) December 6, 2019
मामला सोशल मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के आदेश पर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शुक्रवार को टिकरा ग्राम प्रधान सुधीर सिंह और मुख्य आरोपी के पिता फूल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
Chitrakoot: A woman has been seriously injured after she shot in her face at a wedding ceremony in Tirka village on Dec 1. Police says,"Three people injured. Firing took place after dispute on dancing at the wedding. The person who had fired has been identified. Probe underway." pic.twitter.com/SY0CAACHmu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 6, 2019
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि डांस के दौरान महिला डांसर का गोली लगने का वीडियो वायरल मामले में उसी दिन अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा कर लिया गया था. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.











