कानपुर। एसजीएम इण्टरनेशनल स्कूल, इन्दिरा नगर, कल्यानपुर की छात्र संसद की बहनें रक्षाबन्धन पर्व पर पुलिस भाईयों के साथ राखी बाँधने के लिए निकटतम थाना कल्यानपुर गईं। वहाँ बहनों ने देश व समाज की रक्षा करने वाले पुलिस भाईयों को राखी बाँधकर रक्षाबन्धन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। विद्यालय की संसद बहनों ने थाने में उपस्थित सभी पुलिस भाईयों को राखी बाँधकर उनसे अपनी और समाज में रहने वाले आराजक व्यक्तियों से रक्षा का आश्वासन माँगा और कहा कि जब तक हमारे समाज में आप जैसे साहसी, निर्भीक एवं कर्मठशील लोग तैनात रहेंगे तब तक हमारी और समाज की रक्षा होती रहेगी।
इस मौके पर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने यह कहा कि सभी बहने अपने घर में भी अपने-अपने भाईयों से रक्षाबन्धन के पावन पर्व में यह संकल्प लेंगी कि वे समाज में सभी महिलाओं और बहनों की इज्जत करेंगे व संविधान का पूर्णरूपेण पालन करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने बहनों को सामाजिक सुरक्षा, महिला विधिक सुरक्षा, बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ अभियान के लिए जागरूक किया। वहाँ उपस्थित पुलिस भाईयों ने बेटियों और बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया। सभी पुलिस भाईयों ने राखी बँधवाकर सभी बहनों को उपहार स्वरूप अच्छे-अच्छे उपहार दिए। बहनें भी उपहार पाकर बहुत खुश हुईं।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक अजित अग्रवाल, प्रधानाचार्य संदीप कुमार पाठक, उप-प्रधानाचार्या उमा निगम, अनुराधा मिश्रा, बैकुण्ठ प्रसाद गुप्त, सोनाली शर्मा, एवं अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।