कमलेश तिवारी हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल, 13 लोग आरोपी

हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। सीजेएम मीरा गोठलवाल ने इसे मंजूर करते हुए सुनवाई के लिए चार जनवरी, 2020 की तारीख दी है। दो आरोपितों अशरफ और मोइनुद्दीन पर हत्‍या के आरोप लगाये जाने के कारण इन पर इस धारा का मुकदमा चलेगा। इन दोनों को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था। बाकी आरोपितों के खिलाफ अन्‍य धाराओं में मुकदमा चलाया जाएगा।

एसआईटी ने चार्जशीट में अशफाक हुसैन, मोइनुद्दीन, पठान रशीद, फैजान मेम्बर, मोहसिन सलीम शेख, सैय्यद आसिफ अली, कैफी अली, मो. नावेद, रईस अहमद, मो. आसिफ रजा, मो. कामरान अशरफ, युसूफ खान और मो. जाफर को आरोपित बनाया है। आरोपितों पर हत्या से लेकर आपराधिक साजिश रचने, हत्यारोपितों को संरक्षण देने, जाली दस्तावेज बनाने, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, साक्ष्य छिपाने आदि आरोप तय किए गए हैं।

राजधानी में खुर्शेदबाग स्थित हिन्दू समाज पार्टी के कार्यलय में बीती 18 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की बेहद दुस्साहसिक तरीके से दो लोगों ने हत्या कर दी थी। दोनों बदमाश मिठाई के डिब्बे में पिस्टल व चाकू छिपाकर कमलेश के घर की पहली मंजिल पर स्थित दफ्तर पहुंचे थे। कातिलों ने पहले कमलेश की गर्दन पर गोली मारी। फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद गला रेत दिया था।

इसके बाद हत्यारे वारदात के बाद गणेशगंज की ओर पैदल ही भाग निकले थे। पुलिस को मौके से एक पिस्टल व एक खोखा बरामद हुआ था। मृतक की पत्नी किरण तिवारी की तहरीर पर नाका कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। हत्याकांड के बाद पुलिस ने अशफाक हुसैन, मोइनुद्दीन समेत 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

खबरें और भी हैं...