शरजील के बयान पर बढ़ा विवाद, ओवैसी बोले-भारत कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है, जिसे मरोड़कर तोड़ा जा सके

हैदराबाद/नई दिल्ली । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम द्वारा ‘असम को भारत से अलग करने’ के बयान पर विवाद थम नहीं रहा है। इस बीच हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी शरजील इमाम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है, जिसे मरोड़कर तोड़ा जा सके।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “भारत को या उसके किसी क्षेत्र को कोई तोड़ नहीं सकता। यह एक मुल्क है, कोई मुर्गी की गर्दन नहीं है, जिसे तोड़ा जा सके। मैं ऐसे बयानों को स्वीकार नहीं करता। मैं ऐसी बातों की निंदा करता हूं। ऐसी वाहियात बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में शरजील इमाम ने बेहद भड़काऊ बातें कही हैं। इस वीडियो को लेकर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, असम के गुवाहाटी और दिल्ली में उसके खिलाफ राजद्रोह तथा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बीच उप्र, असम, दिल्ली और बिहार की पुलिस की टीमों को शरजील की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक