जामिया गोलीकांड : नाबालिग को हथियार मुहैया कराने वाला नेशनल रेसलर गिरफ्तार

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 30 जनवरी को पैदल मार्च के दौरान गोली चलाने वाले नाबालिग ने तमंचा जूनियर नेशनल रेसलर रह चुके युवक से खरीदा था। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार देर रात को अलीगढ़ में छापेमारी कर तमंचा मुहैया कराने वाले आरोपित को दबोच लिया। आरोपित की पहचान गांव सहजपुरा, अलीगढ़ निवासी अजीत (25) के रूप में हुई है। ग्रेजुएशन कर चुका अजीत जूनियर लेवल पर नेशनल रेसलर रह चुका है। फिलहाल वह बीएड कर रहा है। पुलिस की टीम ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले की छानबीन कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग ने खुलासा किया था वह अपने रिश्तेदार के जरिये अजीत से मिला था। जेवर के ही रहने वाले रिश्तेदार ने अपने साले से नाबालिग को एक तमंचा दिलवाने के लिए कहा था। रिश्तेदार के साले ने नाबागलिग को अजीत की जानकारी दी थी। बातचीत होने के बाद नाबालिग तमंचा लेने के लिए सहजपुरा गांव पहुंच गया। वहां उसने 10 हजार रुपये देकर अजीत से तमंचा लिया और वापस जेवर आ गया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अजीत ने खुलाया किया है कि उसने तमंचा इधर-उधर घूमने वाले बंजारों से पांच हजार रुपये में खरीदा था। अजीत का कहना था कि रात को खेतों में आने वाले जंगली जानकारों से सुरक्षा के लिए वह तमंचे को अपने खेतों में छुपाकर रखता था। पुलिस नाबालिग के रिश्तेदार व उसके साले से भी पूछताछ कर रही है।

शरजील इमाम के बयानों से भड़क गया था नाबालिग

मामले की छानबीन कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग ने खुलासा किया है कि वह पिछले कुछ दिनों से चल रहे हालात को देखकर खासा परेशान था। इस बीच शरजील इमाम के बयान भी सामने आए तो उससे रहा नहीं गया। उसने अपनी जान की बाजी लगाकर कुछ करने की ठान ली। इसी योजना के तहत उसने तमंचा खरीदकर प्रदर्शन स्थल पर गोली चलाने का मन बनाया। शादी में जाने के लिए परिजनों ने उसे कपड़े खरीदने के लिए रुपये दिए उन रुपयों से वह तमंचा खरीदकर ले गया। नाबालिग ने बताया कि वह सीधे गोली नहीं चलाना चाहता था। वह हवा में गोली चलाकर बस डर फैलाना चाहता था। जैसे ही भीड़ उसकी ओर बढ़ी उसने सामने की ओर तमंचा कर गोली चला दी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक