अमित शाह से मिलने नहीं जा सके शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी, पुलिस ने लगाई रोक

नई दिल्ली । नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की इच्छा तब जताई जब पिछले दिनों उन्होंने एक निजी चैनल पर सीएए को लेकर लोगों से मिलने और उनकी हर तरह की शंका का समाधान 72 घंटे के अंदर कर देने का ऐलान किया था।

इसी क्रम में शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को पत्र लिखकर अमित शाह के आवास तक जाने की इजाजत मांगी। इस पर पुलिस ने गृह मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल की सूची मांगी लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई सूची नहीं मिली। इसके विपरीत रविवार सुबह प्रदर्शनकारी बिना पुलिस की परमिशन लिये निकल पड़े, लेकिन 500 दूर जाने पर ही दिल्ली पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया। शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाते हुए प्रदर्शन स्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी तक चार लेयर की बैरिकेडिंग की हुई थी। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई थी। सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स और महिला पुलिसकर्मी भी शाहीन बाग में मौजूद थे।

दो माह से जारी है प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के मुद्दे पर करीब दो महीने से प्रदर्शन कर रहे शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए तैयार हैं। गृह मंत्री के कार्यालय ने इस बात को साफ किया है कि गृह मंत्री से मुलाकात करने के लिए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई अनुरोध नहीं किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक