
जैसलमेर, । नागौर व बाड़मेर के बाद अब जैसलमेर में सोशल मीडिया पर तीन दलित युवकों से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 11 में से 8 जनों को दस्तयाब कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। शेष आरोपितो की तलाश की जा रही है।
https://twitter.com/VirendraNehra9/status/1231248688464498689
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिधु ने बताया कि 15 फरवरी का यह वीडियो फतेहगढ़ उपखंड के रामा गांव का है। घटना के अनुसार तीन युवक गांव से गधे चुराकर दूसरे गांव के पास बांध गए थे। जब वापस लेने आए तो आरोपितों ने लातों, घूंसों व लाठी से पीटा और सांगड़ पुलिस के हवाले कर दिया। शनिवार को कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो पुलिस हरकत में आई। इस संबंध में पीडि़त पक्ष ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है।
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो पीडित के बयानों के आधार पर अनुसूचित जाति- जनजति एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एसटी एससी सैल के उपअधीक्षक मुकेश चावड़ा ने जांच पडताल करते हुए दलित युवकों से मारपीट करने वाले भवानी पुत्र महादान को रविवार को गिरफ्तार किया है और एक अन्य अन्य नाबालिग आरोपित को निरुद्ध किया गया है। वहीं सामूहिक रूप से की गई मारपीट में अन्य लोगों पर भी कार्रवाई होगी।














