
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के तेज तर्रार नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चल रहे शीतयुद्ध के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोमवार को गुना के सर्किट हाऊस में बंद कमरे में मुलाकात होने जा रही है,हालांकि इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। राज्यसभा चुनाव भी इसकी एक अहम वजह माना जा रही है।
सिंधिया और मुख्यमंत्री के बीच चल रहा शीतयुद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दोनों के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। सिंधिया ने जहां कांग्रेस के वचनपत्र के वादों के पूरा न होने पर सड़क पर उतरने की धमकी दे डाली, वहीं सिंधिया ग्रुप के मंत्रियों ने भी उनके सुर में सुर मिला डाले, हालांकि सिंधिया के खास नेता और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट इस मामले में चुप हैं। जब भी सिंधिया की कोई कंट्रोवर्सी होती हैं, वे बयानबाजी न कर चुप ही रहते हैं।
माना जा रहा है के गुना की मुलाकात के बाद सोमवार को शाम कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इन्दौर आ रहे हैं। इसके पहले गुना के सर्किट हाउस में दिग्विजय सिंह और
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मुलाकात होना है। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। दोनों के बीच क्या बात होगी इसको लेकर राजनीतिक लोगों के कान भी गुना की ओर लगे हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार को लेकर भी कांग्रेस में मंत्रणा चल रही है।
राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच होने वाली राजनीतिक चर्चा प्रदेश में कांग्रेस की राजनीति में कोई हलचल लाएगी या दिग्गी सिंधिया को समझाने में कामयाब रहेंगे, हालांकि इसके बाद दिग्गी सीधे सड़क मार्ग से इन्दौर आएंगे। यहां वे उद्योगपति स्व. शरद सांघी के निवास पर शोक प्रकट करने जाएंगे। वहीं रात को अभय प्रशाल में विनोद लाहोटी के सुपुत्र के विवाह समारोह में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि रात ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।














