बूट पालिस करने वाले सनी हिंदुस्तानी बने इंडियन आइडल 11 के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख

रविवार रात इंडियन आइडल 11 का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें भटिंडा के सनी हिंदुस्तानी विजेता घोषित किए गए। सनी को इंडियन आइडल-11 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम मिला। रनरअप को 5-5 लाख रुपए दिए गए। पहले रनरअप रोहित राउत और दूसरी रनर अप ओंकना मुखर्जी रहीं। तीसरे और चौथे रनरअप अद्रिज घोष और रिधम कल्याण रहे।

https://twitter.com/RpRampukar/status/1231647065496858627

आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधा न का प्रमोशन करने फिनाले में फिल्म की स्टार कास्ट के साथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडियन आइडल 11 का जो भी विनर होगा उन्हें टी-सीरीज की अगली फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि सनी विजेता बनने से पहले ही इमरान हाशमी की फिल्म में गाना गा चुके हैं।

https://twitter.com/SonyTV/status/1231648025115627521

तीनों जज ने दी परफॉर्मेंस : शो के तीनों जज विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ ने फिनाले में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। तीनों की परफॉर्मेंस से ऑडियंस भी खुशी से झूम उठी।

खबरें और भी हैं...